यंग्स क्लब द्वारा समाजसेवी दिल्ली निवासी संदीप मेहंदीरत्ता, कनक व कवश मेहंदीरत्ता के सौजन्य से राजकीय पी.सी.बी. उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद विद्यार्थियो को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पुलिस उप अधीक्षक हनुमानसिंह कविया ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन निर्माण की विद्या है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय के प्रबन्धक एन.के. जैन ने की। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन विषयक जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से आठ सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। प्राचार्य लादूराम झूरिया ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दानमल शर्मा, नेमाराम प्रजापत, सुधेन्द्र जोशी, विभा सोनी, विवेक बेदी, पृथ्वीराज सैनी, मो. जाकिर, सुरेन्द्र कुमार सैनी सहित अनेक अध्यापक उपस्थित थे। संचालन क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने किया।