कलेक्टर ने किया बगडिय़ा चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

District Collector

जिला कलेक्टर ललित गुप्ता ने शुक्रवार को राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने सरकारी अस्पताल में भर्ती वार्डो का निरीक्षण किया मरीजों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने पत्रकारो से बातचीत में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिकाधिक लाभ मिले, उसके लिये खाद्य सुरक्षा योजना से जुडे लोग भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र है। सुजानगढ में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक लोगों को जोडने के निर्देश दिये है। जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकारी अस्पताल में भर्ती रोगी जो पात्रता रखते है, उन्हे इस योजना से जोड़े ताकि रोगियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होने लैब रूम, एक्सरे रूम का निरीक्षण किया।

सफाई व्यवस्था पर सन्तोष प्रकट करते हुए कहा सफाई अच्छी होनी चाहिए। जिला कलेक्टर ने सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों के पदों एवं नर्सिग स्टाफ के बारे में कार्यावाहक पीएमओ माहिच से जानकारी ली। सामाजिक कार्यकत्र्ता श्याम सुन्दर सोनी ने जिला कलेक्टर से रिक्तपदों के बारे बताया और हड्डी रोग एवं ईएनटी रोग विशेषज्ञ पद लम्बे समय से रिक्त चल रहे है। जिस पर जिला कलेक्टर ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सको का अभाव चल रहा है। भाजपा के खुशीराम चांदरा ने राजकीय चिकित्सालय में रिक्त पदो के बारे में बताया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर के साथ एसडीएम अजय आर्य मौजुद रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here