विद्युत पोल में करंट आने से बालक की मौत

death

कस्बे के वार्ड नं.9 में रविवार सुबह विद्युत पोल में करंट की चपेट में आने दस वर्षीय मासूम की दर्दनाक मृत्यु हो गई । करंट लगने से हुई बालक की मौत से गुस्साए मौहल्लेवासियो ने करीबन दो घण्टे सरकारी अस्पताल परिसर में विरोध प्रर्दशन किया । पुलिस सूत्रो के अनुसार अकबर पुत्र लाल मोहम्मद निवासी सुजानगढ वार्ड नं.9 ने पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट दी कि मेरा लडका अमन (10) रविवार सुबह साढ़े नो बजे घर से अपने ताऊ के घर जा रहा था कि सामने से आ रही मोटरसाईकिल को साईड देने के लिए हटा तो पास में स्थित विद्युत पोल के चिपक गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई ।

जिससे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के विरोध में सरकारी अस्पताल व सुजानगढ़ पुलिस थाने में सैकडो लोग जमा हो गए और विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता आशाराम जागीड ने मध्यस्ता कर रहे भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा,असलम मौलानी,रहिमबक्स टाक,खुशीराम चंादरा,इकबाल खां,नवरत्न पुरोहित को आश्वसत कर कि पिडित परिवार को पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता,विभागीय जांच करवाने का भरोसा दिलाया। आश्वासन के बाद सरकारी अस्पताल में विरोध कर रहे लोग पोस्टमार्टम करवाने के लिये राजी हुए। थानाधिकारी भगवती सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनो को सुपुर्द कर दी ।

इनका कहना :- वार्ड 9 में जर्जर विद्युत पोल बदलने एवं तार ढिले होने की शिकायत मिली थी जिस पर मैने तत्काल कनिष्ट अभियन्ता को कार्यवाही करने आदेश दिया इस मौहल्ले में पोल भी बदले गए जो आरोप लगाये गए है वह निराधार बिना तत्थो के है ।
एन.के.पारीक सहायक अभियन्ता विद्युत विभाग सुजानगढ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here