
सांडवा पुलिस द्वारा ईंयारा फांटा के पास से एक पिकअप में बरामद किये गये सात मृत हिरणों के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी रामूराम नायक निवासी बापेऊ को गुरूवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। वहीं पुलिस दूसरे आरोपियां की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।