हजरत बदरूद्दीन शाह के सालाना उर्स के मौके 198 प्रतिभाओं का सम्मान

Dargah Hazrat Badruddin Shah,

हजरत बदरूद्दीन शाह के सालाना उर्स के मौके पर इंतेजामिया कमेटी द्वारा 198 मुस्लिम प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिसमें 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 76, 12 वीं बोर्ड में 108, खेल कूद प्रतियोगिताओं में 6, स्नातक में 6, धार्मिक शिक्षा में दो हाफिज, दो मौलवी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथी राजा खान ने सम्मानित करते हुए उन्हे बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हाजी शम्सूद्दीन स्नेही ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ दुनियावी तालिम को भी जरूरी बताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी पार्षद इकबाल खान, मो. सफी खान ने प्रतिभाओं को इनाम राशि देकर बधाई दी। कार्यक्रम में नौ मुस्लिम पार्षदों का कमेटी सदर मो. इलियास खान, असगर राईन, अनवर राईन, उमरद्दीन, हाकम अली जोधा, आसीफ, महबूब, मो. इकबाल मौलानी ने अभिनन्दन किया। युनूस खान ने आभार व्यक्त किया। संचालन ब्रेन बेंच के इमरान खान ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here