दुलियां बास स्थित बाबा हजरत बदरूद्दीन शाह के तकिया में बाबा का उर्स आज रविवार से प्रारम्भ होगा। तकिया कमेटी के सदर मो. इलियास खान ने बताया कि रविवार सुबह कुरआनख्वानी के साथ उर्स शुरू होगा। उसके पश्चात प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा। खान ने बताया कि पीरे तरीकत सैयद जहूर अली अशरफी की सरपरस्ती में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केटीसी ग्रुप सीकर के चेयरमैन राज खान होंगे, जबकि अध्यक्षता नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी करेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पार्षद इकबाल खान व इकरा पत्रिका जयपुर के सम्पादक एम. फारूक होंगे तथा मुख्य वक्ता हाजी शम्सूद्दीन स्नेही होंगे। कार्यक्रम में मुस्लिम पार्षदों सहित प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। सदर इलियास खान ने बताया कि सोमवार को औरतों का इस्लाही इजतेमा व हजरत बदरूद्दीन शाह कांफ्रेस का आयोजन होगा और मंगलवार को उलमा ए किरा की वाज व नातेपाक तथा कुलशरीफ व दुआ के साथ उर्स का समापन होगा। तीन दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में अनवर राईन, असगर राईन, युनूस खान, महबूब, हाकम अली जोधा, आसीफ राईन, मुख्त्यार राईन सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।