वृत क्षेत्र के गांव जोगलसर की रोही में एक जने की संदिग्धावस्था में मृत्यु हो गई। साण्डवा थाने के एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि बिरमाराम पुत्र केशूराम जाट निवासी जोगलसर ने रिपोर्ट दी कि उसका बड़ा भाई रामभज गुरूवार सुबह सात-आठ बजे घर से खेत जाने के लिए कह कर निकला था। जो जोगलसर की रोही में बाघसरा के रास्ते पर फूससिंह राजपूत के खेत में मृत पाया गया। मृतक आदतन शराबी था। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।