विगत तीस वर्षो से बंद पड़ी कस्बे के घण्टाघर की घडिय़ों की सुध लेने राजगढ़ के वयोवृद्ध मिस्त्री संतलाल वर्मा सोमवार को सुजानगढ़ पहुंचे। वयोवृृद्ध मिस्त्री संतलाल वर्मा ने बताया कि दैनिक अखबारों में सुजानगढ़ के घण्टाघर की खराब पड़ी घडिय़ों के बारे में समाचार पढक़र सभापति सिकन्दर अली खिलजी को पत्र लिखा था। जिन्होंने मुझे घडी को देखने व सही करने के लिए बुलाया। सभापति सिकन्दर अली खिलजी, मिस्त्री संतलाल वर्मा ने घण्टाघर के ऊपर जाकर घड़ी की मशीन को देखा। सभापति खिलजी ने सफाई कर्मचारियों को मशीन की सफाई करने के निर्देश दिये।
मिस्त्री संतलाल वर्मा ने बताया कि 15 अगस्त पहले इस घड़ी को सही कर दिया जाएगा और शहर के लोगों को सही टाईम बताने लगेगी। ज्ञातव्य रहे की आरटीआई कार्यकर्ता बसन्त बोरड़ ने नगरपरिषद को पत्र लिखकर घण्टाघर की घडी को सही करवाने की मांग की थी। इस मौके पर उपसभापति बाबूलाल कुलदीप,पार्षद लालचंद शर्मा, पार्षद पवन माहेश्वरी सहित बाजार के व्यापारी उपस्थित थे।
चलो कोई तो सुध लेने वाल मिला।
Jai ho.
BDS HOTEL KE SAMNE SHAHAR KAA MUKHYA ASHOK SARKIL KI JALIYON KO LOG LE GAYE…
YE SARKIL BHI SHAYAD APNE AAP SE KAH RHA H KI MERE KO KAB THEEK KRWAYENGE …
Name nhi kaam bolta h so good i proudoff you