दो छात्र विष्णु लड़ा और प्रियंका चोधरी जो की सीए की तैयारी कर रहे है। अपने दोस्त के जन्म दिवस पर विधायक कवाटर गार्डन दोस्त आकाश बंसल के लिए एक 50 फुट लंबा और 30 फुट चौड़ा ग्रीटिंग कार्ड बना दिया है। विष्णु और उसके दोस्त हर साल अपने दोस्त को कार्ड देते है। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अलग करने का सोचा और इस विचार पर काम करना शुरू कर दिया दोस्त बंसल का जन्मदिवस 4 जुलाई को था।
वरुण लड़ा माता संगीता देवी लड़ा, कार्तिक सोनी, अलोक लड़ा, अनमोल शर्मा, अभिषेक मोदी और महेश करवा ये सब लोग भी जन्म दिवस में मौजूद थे।
उन्होंने यह भी बताया के विशाल ग्रीटिंग कार्ड पर उसके और उसके दोस्तों के 500 फोटो, 400 छोटे पत्ते जो अपने जीवन की घटनाओं, कविताओं और उसके बारे में अन्य लाइनों के सैकड़ों का वर्णन लिखे है। इन के साथ इस बड़े ग्रीटिंग कार्ड पर 1000 + मित्रो के हस्ताक्षर है। उन्हें 3 दिन लगे इस कार्ड को बनाने के लिए।
विष्णु लाडा और प्रियंका चौधरी ने इस कार्ड को विश्व रिकार्ड गिनीज बुक ऑनलाइन आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिए अपने दोस्तों की मदद के बिना संभव नहीं था। मौजूदा रिकॉर्ड गुजरात के प्रकाश गुर्जर, जो नरेंद्र मोदी के लिए एक कार्ड है जो 46 फुट लंबा और 26 फुट चौड़ा था।
यह कार्ड में इसी कई बाते है जो की पिछले रिकॉर्ड धारक कार्ड से अलग है। पहले जो रिकॉर्ड धारक कार्ड है वो बैनर तैयार किया गया था। और वे हस्ताक्षर, छोटे पत्ते और लाइनों के बिना था। टीम को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।…