नगढ़ पंचायत समिति के ब्लॉक नं. 2 बाघसरा आथुणा के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी छोटूदेवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई। उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने निर्विरोध निर्वाचन पर नवनिर्वाचित ब्लॉक सदस्य छोटू देवी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान कर शपथ दिलाई। इसके पश्चात पंचायत समिति में नवनिर्वाचित सदस्य छोटूदेवी का प्रधान गणेश ढ़ाका के नेतृत्व में स्वागत किया गया तथा बधाई दी गई।
इस अवसर पर बाघसरा आथुणा के पूर्व सरपंच केशराराम गोदारा, युवा नेता महेन्द्र गोदारा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम अग्रवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, देहात अध्यक्ष महावीरसिंह पार्वतीसर, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद जाखड़, पंचायत समिति सदस्य विद्याद्यर बेनीवाल, सुजानगढ़ नगरपरिषद उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, लूणाराम मेघवाल, गुडावड़ी सरपंच महेन्द्र डूकिया, सारोठिया सरपंच ओमप्रकाश प्रजापत, बाघसरा आथुणा सरपंच हनुमानाराम मौर्या, भागीरथ मेघवाल, भंवरसिंह, जेठूसिंह, भंवरलाल मेघवाल, रामधन, धर्मेन्द्र कीलका सहित कांग्रेस-भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य छोटूदेवी मेघवाल को बधाई दी।