स्टेशन रोड से शास्त्री प्याऊ तक करीबन दो माह पहले बनी सडक़ टुटने लगी है। लम्बे अर्से के बाद बनी सडक़ पहली बरसात में जगह जगह टुटने लगी है। नगरपरिषद के द्वारा निर्माण करवाई गई सडक़ टुटने से पुन: लोगो के लिये परेशानी का सबब बन रही है। इसी प्रकार स्थानीय बस स्टेण्ड रोड पर जगह जगह अवैद्य अतिक्रमण के कारण रास्ते सिकुड़ रहे है, फुटपाथ पर हाथ रैहड़ी एवं चाय की दुकानों से पीसीबी स्कुल के बाहर नर्सरी दुकानो के अवैद्य अतिक्रमण के कारण सडक़ सिकड़ रही है, जिससे आम राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड रहा है ।
Very good site