सात हिरणों के शव बरामद, एक गिरफ्तार

Blackbuck

बहुचर्चित जोधपुर के चिंकारा हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान के सोमवार को बरी होने का मामला अभी पूरे प्रदेश में गुंज रहा है, के दो दिन बाद ही वृत क्षेत्र के साण्डवा थानाधिकारी ने बीकानेर जिले के बापेऊ गांव में हिरणों का शिकार कर शवों को तस्करी के लिए ले जाते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है, जबकि शेष आरोपी पुलिस को देखकर बाइक व पिक-अप छोडक़र भाग गये। साण्डवा थानाधिकारी रामेश्वरलाल विश्नोई ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर नोखा स्टेट हाईवे पर ईंयारा फांटा के पास बुधवार तडक़े तीन बजे नाकाबंदी की।

नाकाबंदी देखकर मोटरसाइकिल व पिक-अप में सवार आरोपियों ने अपनी गाडिय़ों को वापस घुमा लिया। जिस पर पुलिस ने उनका पीछा किया, तो वे सडक़ पर मोटरसाइकिल व पिक-अप छोड़ कर भाग गये। इस दौरान पुलिस ने पिक-अप चालक रामूराम नायक निवासी बापेऊ को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके साथ हेतराम नायक, बुधाराम नायक, चुनाराम उर्फ सिंघाराम नायक, रतनाराम नायक निवासीगण बापेऊ थे, जो भागने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को बापेऊ की रोही में हिरणों का शिकार करने की आशंका है। जब्त की गई पिक-अप में 6 मादा व एक नर हिरण का शव बरामद किया गया है। हिरणों के शवों के अलावा पुलिस को पिक-अप में खुन से सनी दो लाठियां और शिकार का एक डिब्बेनुमा विशेष यंत्र मिला है। पोस्टमार्टम के बाद दफनाने के लिए हिरणों के शवों को वन विभाग को सौंप दिया गया।

विश्नोई समाज में रोष
हिरणों के शिकार की सूचना मिलने पर विश्नोई समाज में रोष व्याप्त हो गया। हिरणों के शिकार की सूचना पर बीकानेर, फलौदी से विश्नोई समाज के अनेक लोग साण्डवा थाने पंहूचे। अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के बीकानेर के विनोद धारणियां, जीव रक्षा संस्थान के मोखराम धारणियां, अखिल भारतीय जम्भेश्वर सेवक दल के सचिव प्रहलाद गोदारा, बंशीधर सारण, मनोज गोदारा फलौदी, मांगीलाल सारण ने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here