जाकिर व जुल्फीकार को दी बधाई

BJP minority

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर जाकिर झुंझुनूवाला एवं बीदासर के जुल्फीकार रिणीवाल को नियुक्त करने पर सुजानगढ़ के भाजपाईयों ने बधाई दी है। पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल गिलाण, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, गणेश मण्डावरिया, शाकिर खान बेसवा, अब्दूल मजीद धोलिया, पूर्व पार्षद हाकम अली खां, पूर्व पार्षद सिराज खां, जब्बार जरगर, पूर्व पार्षद प्रकाश भार्गव, आरीफ खां, लियाकत खां, एजाज अहमद, इस्माईल खां, युनूस खां, भंवरलाल गिलाण, गंगाधर लाखन, सुनील सियोता, रेवन्तमल पंवार, खुशीराम चान्दरा सहित अनेक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने जाकिर झुंझुनूवाला एवं जुल्फीकार रिणीवाला को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here