भवानीसिंह की हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार

Bhawani Singh murder

चारियां निवासी भवानीसिंह की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि 15 जुलाई को मालासी की रोही में पीट-पीट कर हत्या कर लावारिस खड़ी बोलेरो गाड़ी में एक युवक का अद्र्धनग्न शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। युवक की पहचान चारियां निवासी भवानीसिंह के रूप में हुई। जिला पुलिस अधीक्षक राहूल बारहठ के निर्देशानुसार एएसपी योगेन्द्र फौजदार के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक हनुमानसिंह कविया, सालासर थानाप्रभारी बलराजसिंह, राजलदेसर थानाधिकारी विक्रान्त शर्मा, रामविलास विश्नोई की टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र तीन दिन में ही ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक जने को गिरफ्तार कर लिया। फौजदार ने बताया कि हत्या के मामले सह आरोपी बबलूसिंह उर्फ मधुसूदनसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी हरदेसर, पुलिस थाना रतनगढ़ को गिरफ्तार किया है।

एएसपी ने बताया कि मृतक भवानीसिंह स्वयं शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ था तथा वर्तमान में तीन माह पूर्व सालासर में हुई लूट व प्रतापगढ़ में एक आम्र्स एक्ट में वांछित था। मृतक के खिलाफ कुचामन, कुचेरा, रास (पाली) आदि थानों में अभियोग दर्ज होकर चालान हो चूके हैं। एएसपी ने बताया कि मृतक फरार कुख्यात अपराधी बहादूरसिंह निवासी खारिया कनिराम का सहयोगी व शरणदाता एवं अभिन्न मित्र रहा है। इस दोस्ती के कारण दोनो के बीच रूपये-पैसे का लेन-देन होता था। इसी लेन-देन के विवाद में बहादूरसिंह ने अपने सहयोगी बबलूसिंह से फोन से धोखे से बुलाकर रोलसाबसर, तह. फतेहपुर जिला सीकर एक पास एक खाली पड़े मुर्गी फार्म हाऊस में पीट-पीट कर भवानीसिंह की हत्या कर दी तथा अपने दो अन्य सहयोगी सोनू खान व इस्लाम उर्फ फैमिली के साथ मालासी के पास भवानीसिंह के शव को उसी की बोलेरो गाड़ी में डालकर चले गये।

जिला पुलिस अधीक्षक राहूल बारहठ ने तीन दिन में हत्या के मामले का खुलासा करने पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि शेष आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा। सनद रहे कि वर्ष 2014 में कुख्यात अपराधी बहादूरसिंह सीकर न्यायालय से पेशी भुगतकर वापस बीकानेर जेल जाते से पुलिस के जवानों की राइफल लेकर फरार हो गया था। पुलिस की सघन तलाश के बावजूद आज तक बहादूरसिंह नहीं मिला। फरारी के बाद क्षेत्र में बहादूरसिंह की ये पहली वारदात सामने आई है।

4 COMMENTS

  1. इसी तरह और अपराधियों को भी जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here