सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए बागड़ा समाज के चुनाव

Bagdha society

रेलवे फाटक नम्बर एक के पास स्थित बागड़ा भवन में रविवार शाम को बागड़ा ब्राह्मण सेवा समिति के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुये। जिसमें अध्यक्ष मनोहरलाल बाड़ीवाल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश लाम्बा, मंत्री ओमप्रकाश बोहरा, कोषाध्यक्ष सांवरमल बच्छेरा, कार्यसमिति सदस्य, अशोककुमार खोज, निर्मल पतालिया, गणेश प्रदान, रामू पतालिया, हीरालाल मोगरा, कुन्दनमल बोहरा, राजकुमार मेहता, महेन्द्र बाड़ीवाल, नोरतल बच्छेरा, बाबूलाल बोहरा, मनोजकुमार बूरा, मांगीलाल जासरावत, ओमप्रकाश बच्छेरा, रतनलाल पतालिया, भंवरलाल पतालिया, रमेशचन्द बूरा, संरक्षक घीसूलाल बागड़ा, केसी बाड़ीवाल, श्रवणकुमार लाम्बा सर्वसम्मति से बनाए गए है। इससे पहले जमनलाल बागड़ा ने आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। संचालन राजकुमार खोज ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here