आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 40 पर स्कूल प्रवेशोत्सव वार्ड पार्षद लालचन्द शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष सुशीला पुरोहित के विशिष्ठ आतिथ्य एवं भाजपा नगर महामंत्री नवरतन पुरोहित के उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी में नवागन्तुक प्रवेशार्थियों एवं शाला में प्रवेश करने वाले बालक-बालिकाओं के तिलक लगाकर लड्डूओं से मुंह मीठा करवाया गया। जिला अध्यक्ष सुशीला पुरोहित ने कहा कि वार्ड वासी स्कूल नहीं जाने वाले अपने बच्चों को आंगनबाड़ी में ज्यादा से ज्यादा प्रवेश दिलायें एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें।
इस अवसर पर भामाशाह पार्षद लालचन्द शर्मा ने आलमारी, सुखराम बिजारणियां ने प्लास्टिक कुर्सीयां, सीताराम चौधरी ने खिलौने व अन्य सामान, वीरेन्द्र चौधरी ने कूलर, सीताराम सोनी ने एक बड़ी दरी, रूकमानन्द सोनी ने कॉपी, पेंन्सिल, राजू स्वामी व मनोज त्रिवेदी, संजीव गुप्ता ने अल्पाहार एवं बच्चों को एक-एक दिन का विशेष नाश्ता करवाने की घोषणा की। इस अवसर पर नौ बालक-बालिकाओं को आंगनबाड़ी में नवप्रवेश एवं 6 को स्कूल में प्रवेश के लिए भिजवाया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीतू चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। सहायिका मैना सोनी एवं आशा सहयोगिनी विनोद सोनी, रवि चौधरी, श्याम शर्मा, नूरजहां सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित थे।