आनन्दपालसिंह व बहादूरसिंह से जान को खतरे की आशंका पर भरतिया ने मांगी सुरक्षा

Anandpal Singh

कस्बे के निर्मल भरतिया पुत्र शिवभगवान भरतिया ने फरार कुख्यात अपराधी आनन्दपालसिंह व हार्डकोर अपराधी बहादूरसिंह से अपनी जान को खतरा बताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की है। जिला पुलिस अधीक्षक को भेजे गये पत्र में भरतिया ने लिखा है फरार हार्डकोर अपराधी बहादूरसिंह व आनन्दपालसिंह दोनो ही उसकी हत्या करना चाहते हैं। पत्र में बताया है कि बहादूरसिंह से उसकी पुरानी रंजिश है तथा बीकानेर जेल में भी बहादूरसिंह चाकू से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास कर चूका है। जिसकी एफआईआर बीछवाल थाने में दर्ज हुई थी। इस मुकदमें में 11 मई 2012 को बहादूरसिंह को न्यायालय द्वारा दो वर्ष की सजा दी गई थी। भरतिया ने पत्र में बताया कि बहादूरसिंह ने जयपुर में अपहरण कर हत्या के प्रयास किया था, जिसका मामला करधनी थाने में दर्ज हुआ था। जिसमें 24 जुलाई 2012 को बहादूरसिंह को एक साल की सजा हुई थी।

भरतिया ने बताया कि पुलिस थाना रानौली थाना में एक एफआईआर बहादूरसिंह के खिलाफ उसके द्वारा दर्ज करवाई गई थी। जिसकी पेशी के दौरान सीकर आने के दौरान बहादूरसिंह फरार हो गया था। पत्र में भरतिया ने बताया है कि फरार कुख्यात अपराधी आनन्दपालसिंह ट्रेपशुदा सी.आई. नरेश शर्मा के पक्ष में बयान नहीं देने पर उसकी हत्या करना चाहता है। पत्र में बताया गया है कि झुठे मुकदमें में फंसाने के दोषी 16 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में शिकायत की गई है, जिसमें गवाहों के बयान हो रहे हैं। पत्र में निर्मल भरतिया ने आनन्दपालसिंह, बहादूरसिंह व 16 पुलिसकर्मियों से जान को खतरा एवं हत्या की आशंका जाहिर करते हुए सुरक्षा के लिए हथियारबंद सुरक्षाकर्मी देने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here