पिकअप पलटने से दो की मौत, 11 घायल

accident

निकटवर्ती गांव गोपालपुरा के पास स्थित चार सौ फुट ऊंचाई पर स्थित डूंगर बालाजी पहाड़ी पर गुरूवार दोपहर को श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट जाने से दो की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढढ़़ेरू गांव से एक पिकअप में सवार होकर श्रद्धालु डूंगर बालाजी धाम गये थे। जहां पर चालक रूपाराम जाट ने पिकअप को सडक़ के जरिये पहाड़ी पर चढ़ाया। उसके बाद बालाजी के धोक लगाकर वापस आते समय दूसरे मोड़ पर जब गाड़ी मोड़ी जा रही थी, तभी गाड़ी न्यूटल होने के कारण से सामने की दीवार से टकरा गई और गाड़ी का चालक गाड़ी से कूद गया। वहीं दीवार से टकराते ही पीकअप के पीछे की बाडी में बैठे महिलाए और बच्चे इधर उधर गिर गए जिनके हल्की चोटे आई है।

वहीं गाड़ी जब पहाड़ी से नीचे खाई में गिरी तो उसमें आगे की तरफ सवार तीन जने बार-बार ठप्पे खाकर गाड़ी के साथ उछले। उसके बाद गाड़ी करीब आधी पहाड़ी पर नीचे जाकर अटक गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ी के दरवाजे पीछे रहे गये और गाड़ी का इंजन अलग होकर करीब सौ फुट दूर जाकर गिरा। इतनी भीषण दुर्घटना में कल्याणसिंह (40) पुत्र तेजसिंह राजपूत, सादुलसिंह (45) पुत्र रामदेवसिंह राजपूत निवासीगण ढढ़ेरू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाकी घायल लोगों को 108 एम्बूलेंस के जरिये सुजानगढ़ के बगडिय़ा अस्पताल लाया गया। जबकि तीसरे गंभीर घायल राजूसिंह (35)पुत्र हीरसिंह को जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर सरकारी अस्पताल में लोगो की मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना मिलने पर थानाधिकारी भगवती सिंह एवं सब इन्पेक्टर सतीश कुमार एवं महेन्द्र कुमार मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।

ये हुए घायल
दुर्घटना में राकेश (12) पुत्र प्रतापसिंह, पूनम (20) पत्नी गिरधारीसिंह, रमेश कंवर (30)पत्नी मांगूसिंह, कालू (10माह) पुत्र लक्ष्मणसिंह, मंजू (38) पत्नी कल्याणसिंह, लालसिंह (18) पुत्र कल्याणसिंह, सीताराम (20) पुत्र भैराराम नायक, सुरेश कंवर (12) पुत्री मांगूसिंह, सुरज्ञान कंवर (16) पुत्री मांगूसिंह, इन्द्र कंवर (60)पत्नी नादानसिंह सभी निवासीगण ढढ़ेरू घायल हो गये।

जीप चालक मौके से हुआ फरार:- श्री डंूगर बालाजी से वापस आते समय श्रद्धालुओ से भरी पीकअप पलटी खाने के बाद चालक पीकअप से कूद गया व मौके से फरार हो गया।

विधायक पहुंचे अस्पताल:- घटना की सुचना पर सुजानगढ़ विधायक खेमाराम मेघवाल,भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा,महेश जोशी,प्रहलाद जाखड, राजकीय बगडीया अस्पताल पहुंचे व घायलों से कुशलक्षेम पहुंची।

पर्चा बयान के आधार पर हुआ मुकदमा दर्ज:- थानाधिकारी भगवती सिंह ने बताया कि सरकारी अस्पताल में भर्ती रमेश क वंर ने पीकअप चालक की लापरवाही से पीकअप चलाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना के बाद पीकअप चालक मौके से फरार हो गया । थानाधिकारी ने बताया कि मृतको के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो कौ सौंप दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here