पिछले 24 घन्टो के दौरान क्षेत्र के अलग अलग हादसो में तीन जनो की मौत हो गई । हादसे में एक महिला और दो पुरूषों की मौत हो गई है । पुलिस सूत्रो के अनुसार सांडवा थानान्र्तगत ग्राम ईंयारा के महावीर पुत्र धुडाराम जाति नायक ने रिपोर्ट दी कि मेरा भाई जगदीश (25) शनिवार रात्री को मोटरसाईकिल से भाषीणा में मजदूरी के पैसे लेकर गया था वापस आते समय रास्ते में नील गाय से मोटर साईकिल के टक्कराने से जगदीश गंभीर घायल हो गया जिससे सुजानगढ के राजकीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । इसी प्रकार बोबासर निवासी श्याम सुन्द्रर पुत्र हडमाना राम मेघवाल ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी की मेरी पुत्रवधु मंजू देवी पत्नी ताराचंद महेश कुमार के साथ मोटरसाईकिल से ग्राम ठरडा शादी में गई थी शादी में से वापिस आते समय मोटर साईकिल से मंजू गिर गई जिससे घायलवस्था में सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सको ने जयपुर रैफर कर दिया लेकिन सीकर के पास मंजू ने दम तोड दिया ।
इसी प्रकार शनिवार को सुजानगढ कस्बे के भोजलाई चोराहे के पास दो नम्बर चैम्बर के निर्माणधीन मकान में काम करते समय मकान मालिक करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई । हेण्ड कास्टेबल राजेन्द्र ने बताया कि मृतक के भाई गोपालाराम जाट ने एक लिखित रिपोर्ट देकर पुलिस को बताया कि मेरा भई प्रेमाराम जाट पुत्र श्रीलाल निवासी जिनरासर हाल भेजलाई रोड सुजानगढ जो कि वार्ड नं 40 में स्थित दो नम्बर चैम्बर के पास निमाणधीन घर में कार्य कर रहा था धर के ऊपर से गुजर रही 11 हजार विद्युत केवी की लाईन एल्युमिनियम की छडी छु जाने से करंट आ गया । गंभीर धायल अवस्था में सरकारी अस्पताल आया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मृग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनो को सुपुर्द कर दिया ।