आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर निर्माणाधीन थाना भवन परिसर में वृताधिकारी सुजानगढ़ श्री हनुमान सिंह कविया के नेतृत्व में थानाधिकारी भगवती सिंह चारण व पुलिस कर्मियों एवं भाजपा महामंत्री नवरत्न पुरोहित कार्यालय प्रभारी गोपाल सोनी, सुजानगढ़ ऑनलाइन के नवीन सैनी व अरमान भाटी और ठेकेदार सुरेन्द्र सिंह राठोड़ एवं संदीप पींचा ने पौधारोपण किया ।
इस अवसर पर हनुमान सिंह कविया ने कहा की ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण के कार्य को गति दी जाये जिससे ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सके और पर्यावरण दूषित हो रहा है उससे रोक जा सके । इन पोधो को नियमित पनि देकर एवं जालिया लगाकर बचाना जरुरी है इसकी पूरी व्यवस्था की गई है।
नया थाना कहां बन २हा है।