जलदाय विभाग के सहायक अ्िरभयन्ता कार्यालय तेहनदेसर क्षेत्र के गांव कातर बड़ी में जलसंकट से परेशान ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के अनुसार गांव में चार सरकारी कुऐं है, जिनमें तीन कुऐं पिछले एक माह से बंद पडे है, जिसके कारण गांव में जलसंकट गहराता जा रहा है। ग्रामीण चंदा एकत्रित करके निजी कृषि कुओं से पिकअपों से पानी मोल लाकर पशुओं की प्यास बुझा रहे है।
शनिवार शाम को पांच बजे युथ कांगे्रस के देहात अध्यक्ष मुनीराम सारण, रामूराम, बुधाराम, गिरधारी, शेराराम, नरपत, बालुराम, तेजपाल आदि के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया की इसके बारे में स्थानीय विधायक व जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बावजुद भी कोई ठोस कदम नही उठा रहे है।
इस कारण हुआ प्रदर्शन- ग्रामीणों को शनिवार शाम 5 बजे जानकारी मिली कि गांव के जाटो बास में जलदाय विभाग के कर्मचारी पुरानी मोटर रिपेयरिंग करके ट्यूबवैल में लगा रहे है, तो ग्रामीण एकत्रित हो गये। ग्रामीणों की मांग की है कि पुरानी मोटरें बार बार खराब हो जाती है, नई मोटर लगाई जावे। इधर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता ने बताया की कातर बड़ी में नायकों के मोहल्लें का कुआं चल रहा है बाकी के कुएं शीघ्र ही चालू करने का प्रयास कर रहे हैं।