भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पार्षद गणेश मण्डावरिया ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर बावरी बस्ती, रैगर बस्ती, हरिजन बस्ती में पानी की सप्लाई करवाने की मांग की है। मण्डवारिया ने पत्र में लिखा है कि बावरी बस्ती में विगत एक वर्ष से पानी नहीं आ रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। बाल्मिकी बस्ती में 6-7 दिनों से पानी दिया जा रहा है, वह भी पूरा नहीं है तथा जगह-जगह पाईप लाईन लिकेज होने से नालों व गटर का गंदा पानी भी सप्लाई में आता है। पत्र में तीन दिवस में सप्लाई नहीं देने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई है।