राज्य एवं जिला वरियता सूची में स्थान बनाने वाली प्रतिभाओं का निकाला विजय जुलूस

Victory parade

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 एवं कक्षा 10 के परीणाम में राज्य स्तरीय वरियता सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों का शुक्रवार को विजय जुलूस निकाला गया। रामगोपाल गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर के छात्र राहूल अग्रवाल ने कक्षा 12 की राज्य स्तरीय वरियता सूची में नौंवा तथा अक्षय शर्मा ने कक्षा 10 की राज्य स्तरीय वरियता सूची में सातवां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित करने के साथ ही जिला वरियता सूची में अदिती दाधीच, अपूर्व सिंघल, मधुसूदन सिंह द्वारा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करने पर शुक्रवार को विजयी जुलूस निकाला गया। नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए विजय जुलूस का नमो सेना अध्यक्ष सुभाष खुडिया, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, प्रहलाद जाखड़, राजेन्द्र पथानिया, दिनेश तंवर, करणीदान मंत्री, प्रहलाद नारायण माटोलिया सहित व्यापार मण्डलों, सब्जी विक्रेताओं द्वारा स्वागत किया गया।

जुलूस के बाद विद्यालय परिसर में आयोजित अभिनन्दन समारोह में राज्य एवं जिला वरियता सूची में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। एड. श्यामनारायण राठी की अध्यक्षता एवं रामगोपाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में पुखराज प्रजापत, रमेश सोनी, प्रेम जोशी, परमप्रकाश तूनवाल आदि विशिष्ट अतिथि थे। एड. श्यामनारायण राठी ने कहा कि सफलता को कोई शॉर्टकट नहीं होता है, कठिन परिश्रम से ही व्यक्ति अपने लक्ष्य तक पंहूचता है। प्रधानाचार्य जितेन्द्रसिंह भदौरिया ने सफलता के लिए बधाई देते हुए सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर सीताराम रिणवां, रामरतन बोचीवाल, गजानन्द बोचीवाल, सत्यवीरसिं राजपुरोहित, अमित मून्दड़ा, हनुमान प्रसाद प्रजापत, भगवन्ती पारवानी, दीपा टेलर, भागीरथ भार्गव, शिवरतन शर्मा, दिनेश नाई, ललित प्रजापत सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here