लगातार दूसरे दिन मृत अवस्था में शव मिला

Sujangarh death

स्थानीय वार्ड.19 में वेंक्टेश्वर मंदिर केपीछे की गली में एक व्यक्ति का मृत अवस्था में शव मिला है। लगातारदूसरे दिन मृत अवस्था में शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर पुलिसने मौका स्थल पर पहुंचकर शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक की शिना त के प्रयास शुरू कर दिये। लेकिन समाचार लिखे जाने तक शिनात नही हुई है।

सोमवार एवं मंगलवार को लगातार दो दिन मृत अवस्था में शवमिलने से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है थानाधिकारीभगवती सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मृतक मुस्लिम समाज का लगरहा है और रमजान के महीने में फेरी लगा कर मागंनेवाला लगता है। प्रथम दृष्टतया गर्मी के कारण मौत होना प्रतीतहो रहा है। घटनास्थल पर थानाधिकारी भगवती सिंह,एसआईसतीश कुमार,पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here