स्थानीय आबकारी पुलिस ने तीन दिन तक अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ अभियान चला कर विभिन्न क्षेत्रो में दबीश देकर अवैद्य शराब पकडी है । जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार 9 जून से 11 जून तीन दिवसीय विशेष अभियान आबकारी निरीक्षक रामेश्वरलाल गरवा ,गजेन्द्र सिंह सहायक अधिकारी,आबकारी निरोधक दल चूरू अजयपालसिंह ने विभिन्न स्थानो पर छापा मार कर 4391 पव्वे देशी शराब 76 पव्वे अग्रेजी शराब, 10 बोतल हथकड शराब, 60 लीटर वॉश बरामद की है।
आबकारी निरीक्षक रामेश्वरलाल गरवा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से चलाये जा रहे अभियान के तहत सुजानगढ कस्बे के वार्ड नं 38 निवासी मदनलाल पुत्र किशन लाल प्रजापत के कब्जे से 25 पव्वे देशी शराब के बरामद किये है, महावीरसिंह पुत्र कल्याणसिंह निवासी गेडाप के कब्जे से 10 बोतल हथकड व 60 लीटर उत्तेजित वाश, केसरसिह निवासी सालासर के कब्जे से 120 पव्वे देशी व अग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किये है। प्रेमसिंह पुत्र कानसिंह निवासी सडू बडी के कब्जे से 42 पव्वे बरामद किये है, शिव प्रकाश पुत्र मोहनलाल निवासी पारेवडा के कब्जे से 25 पव्वे देशी शराब बरामद किये है, कैलाश चंद्र पुत्र मोतीलाल सांसी निवासी छापर के मकान से 3984 पव्वे 83 देशी शराब, चतरसिंह पुत्र सवाईसिंह निवासी गुलेरिया के कब्जे 25 पव्वे देशी शराब बरामद किये, शिवचरण पुत्र रामेश्वरलाल नायक निवासी धातरी के कब्जे से 150 पव्वे देशी शराब, जिसमें पच्चीस पव्वे अग्रेजी शराब के शामिल है।
निजामू्दीन निवासी मलसीसर के कब्जे 48 पव्वे अग्रेजी शराब बरामद किये है, इसी प्रकार नाथाराम पुत्र चुनाराम नाई निवासी बैनाथा 48 पव्वे बरामद किये है । इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक रामेश्वरलाल गरवा ने बताया कि निर्धारित रेट से अधिक पैसे लेने पर एवं समयाअवधी के बाद शराब बेचने वालों के खिलाफ निमयानुसार सख्त कार्यवाही कि जायेगी ।