भार्गव समाज ने किया छात्राओं का सम्मान

Students honored

भार्गव युवा विकास मंच द्वारा भारत पब्लिक स्कूल में छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यापक प्रदीप भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मूलचन्द चितावा थे, जबकि विशिष्ट अतिथि माणकचन्द कुचामन सिटी थे। समारोह में कक्षा पंाच से लेकर महाविद्यालय स्तर तक अध्ययनरत 95 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, बॉलपेन, इंगलिनश स्पोकन कोर्स की पुस्तक आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मूलचन्द चितावा ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बालिका शिक्षा की महती आवश्यकता बताई।

कार्यक्रम में माणकचन्द कुचमान सिटी, जयकिशन बीदासर, मनीषा भार्गव सहित वक्ताओं ने महिला शिक्षा का महत्व बताते हुए समय के अनुरूप सोच बदलने का आह्वान किया। इस अवसर पर सुरेश, विमल, नेमीचन्द, सुनील, निर्मल, कुन्दन, पुखराज, जगदीश, हरिराम, गुलाब, कानाराम सहित भार्गव समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन सुरेन्द्र भार्गव ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here