शहर के आरटीआई कार्यकर्ता बसन्त बोरड़ ने नगरपरिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सब्जी मण्डी से आवारा पशुओं का हटाने की मांग की है। ज्ञापन में बोरड़ ने मुख्य बाजार एवं सब्जी मण्डी में आवारा पशुओं की भरमार का जिक्र करते हुए आवारा पशुओं से बच्चों, महिलाओं एवं बुर्जुगों के चोटग्रस्त होने का उल्लेख करते हुए आवारा पशुओं को हटा कर गायों को गौशाला, साण्डों को साण्ड शाला व सुअरों के लिए निविदा निकालकर उन्हे पकडऩे की मांग की है।