रविवार को हुई बारिश के बाद सोमवार शाम को आई तेज आंधी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। सोमवार शाम को आई आंधी से चारों तरफ रेत का गुबार की नजर आ रहा था। बरसात का इंतजार कर रहे शहर वासियों को आंधी से दो चार होना पड़ा। आंधी से चारों तरफ रेत ही रेत नजर आ रही थी। आंधी रूकने के बाद महिलाओं ने घरों में सफाई की कमान संभाल ली, वहीं दुकानों पर दुकानदारों ने भी सफाई करना शुरू कर दिया।