
सोनादेवी सेठिया पी.जी.कन्या महाविद्यालय में प्रवेश प्रारम्भ हो गये हैं। प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे ने बताया कि कॉलेज आयुक्तालय की प्रवेशनीतिनुसार एक जून से महाविद्यालय में बी.ए., बी.कॉम. एवं बी.सी.ए. प्रथम वर्ष के प्रवेश प्रारम्भ हो गये हैं। महाविद्यालय में फार्म ऑफलाइन भरे जा रहे हैं। दूबे ने बताया कि एम.ए., एम.कॉम. पूर्वाद्र्ध व एम.एस.सी. के प्रवेश फार्म 15 जून से भरे जायेंगे। नये सत्र का प्रारम्भ एक जुलाई से होगा।