अन्तरजातीय विवाह करने पर समाज कल्याण विभाग द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा अन्तरजातीय विवाह योजनान्र्तगत प्रदान की जाने वाली सहयोग राशि मेधा विधिक चेतना एवं जन कल्यायाकारी शिविर के तहत विभाग के उपनिदेशक नरेश बारोठिया, कन्या महाविद्यालय के सचिव एन. के. जैन, मरूदेश संस्थान अध्यक्ष एड. घनश्यामनाथ कच्छावा ने नवविवाहित युगल प्रकाश मोदी और पूनम हटवाल को दो लाख पचास हजार रूपये की एफडीआर प्रदान की। इस अवसर पर विभाग के उपनिदेशक नरेश बारोठिया ने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता कमलनयन तोषनीवाल, भानुकरणसिंह जोधा, छात्रवृति प्रभारी रामनिवास, पालनहार प्रभारी लाखनसिंह, अधीक्षक मोहनलाल आदि उपस्थित थे।