प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीपीएल परिवारों के लिए शुरू की गई उज्जवला योजना का भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने गुरूवार को शहीद विनोद कटेवा गैस एजेन्सी पर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने कहा कि गरीब परिवारों की महिलाओं का गैस कनेक्शन लेने का सपना साकार हुआ है। इससे महिलाओं को सुविधा होने के साथ ही पर्यावरण को भी फायदा होगा। माटोलिया ने कहा कि जनहित में केन्द्र व राज्य सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनायें संचालित है, जिनका आम जन को लाभ लेना चाहिये।
गैस एजेन्सी के ललित कुमार कटेवा व कृष्ण कुमार ने बताया कि उज्जवला योजना की बुकिंग कैसे करवानी चाहिये, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रबन्धक कृष्ण कुमार ने बताया कि भानीसरिया की पाना कंवर, दौलत कंवर, मंजू कंवर, पर्वत कंवर, संजू कंवर, ग्राम करेजड़ा की रसीदा बानू, धापूदेवी आदि को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन जारी किये गये। इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय चौहान, प्रवीण सोनी, कमल दर्पण प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, भरतसिंह, प्रीतम कटेवा उपस्थित थे।
Comment:
अरे भाईजान BPL मे तो आजकल सब करोड़पति मिलेगे।