राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं के परिणाम में बोर्ड प्रशासन की गलतियों व भूलों के कारण विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यहां पर जीवेम् प्रबन्धित ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामने आया है। जिसमें एक छात्र सौरभ मीना पुत्र फूलसिंह मीना के कक्षा दसवीं में अन्य विषयों की थ्योरी में जहां 50 से 80 तक अंक आये हैं, वहीं विज्ञान में उसके चार अंक ही बोर्ड द्वारा दिये गये हैं। 1604776 रोल नं. के इस छात्र के विज्ञान विषय को छोड़ कर अन्य विषयों के 86.20 प्रतिशत अंक बनते हैं।
विज्ञान विषय में कम अंक आने से छात्र व उसके अभिभावक परेशान है। छात्र का कहना है कि उसके इस विषय में इतने कम अंक नहीं आ सकते हैं। वहीं छात्र के अभिभावक भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर जाकर आये हैं, पर उन्हे वहां भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। प्राचार्य सुकेश पचौरी ने बताया कि छात्र मानसिक प्रताडऩा से त्रस्त है तथा छात्र को इस प्रताडऩा से शीघ्र से शीघ्र छुटकारा मिलना चाहिये।