माहे रमजान के तीसरे रोजे पर शुक्रवार को मौलानी बिल्डिंग में मौलानी परिवार द्वारा रोजेदारों को रोजा इफ्तार दावत दी गई। मरहूम ज्यान मोहम्मद मौलानी के परिजनों ने रोजेदारों का स्वागत किया। हाजी मुख्त्यार काजी, रमजान छींपा, अकरम टाक, मुख्त्यार कुरैशी, सराजुद्दीन अगवान, रमजान सांई, मंगतू छींपा, शाकिर खान बेसवा, मो. शरीफ, फिरोज खान, रफीक टाक, आदिल टाक, आरीफ टाक, गफ्फार कूकड़ा, फारूक पटवा सहित अनेक रोजेदारों ने मौलानी बिल्डिंग में रोजा खोला। रोजा इफ्तार की दावत के पश्चात हाजी लियाकत अली काजी ने मगरिब की नमाज पढ़ाई। नमाज में देश व दुनिया में अमन चैन की दुआ की गई। इस अवसर पर मौलानी परिवार के मो. इकबाल मौलानी, मो. असलम मौलानी, फरहान अहमद मौलानी, रफीक मौलानी, अनवर मौलानी, सलीम मौलानी, कलीम मौलानी ने रोजेेदारों का इस्तकबाल किया।