झंवर रोड़ नया बास स्थित मुस्लिम बस्ती में मंगलवार को रोजा इफ्तार की दावत दी गई। इस अवसर पर सलमान भाटी, जिशान भाटी, समीर राव, जावेद भाटी, आमीन टाक, जिशान टाक. आरिफ टाक, इमरान राव, सदाम, आदिल भाटी ने रोजेदारों एवं मेहमानों का इस्तकबाल किया। और सभी मुस्लिम भाइयो के लिए दुआ की।