औद्योगिक क्षेत्र में कादरी परिवार द्वारा रविवार को रोजा इफ्तार की दावत दी गई। हाफिज मो. अकरम ने नमाज अदा करवाई। इस अवसर पर कादरी परिवार के ईशाक खान, साबिर खान, शाकिर खान, इमरान खान, सद्दाम खान, इरफान खान, असगर खान ने रोजेदारों एवं मेहमानों का इस्तकबाल किया। रोजा इफ्तार में भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, अमरचन्द भाटी, गणेश मण्डावरिया, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबन्धक विद्याद्यर सोनी, अयूख खां नसवाण, युनूस खान दौलतखानी, युनूस खान हासमखानी, आरीफ खां हासमखानी, अब्दूल जोधा, महमूद खां, संजय खान, महबूब खान, जब्बार क्याल, कुन्दनमल चौधरी, अमराराम जाट, मौलाना मो. नदीम, मो. शरीफ, अख्तर खान, बबलू खान, खाजू खां सहित अनेक रोजेदार एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।