शत प्रतिशत परिणाम देने पर ग्राम पंचायत ने किया शिक्षकों का सम्मान

result

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय आबसर में ग्राम पंचायत द्वारा कक्षा 10 व 12 में शत प्रतिशत परिणाम देने पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। सरपंच प्रतिनिधि केशुदास स्वामी, योगाचार्य राधाकृष्ण समी, सुरजाराम पारीक, किशनदास स्वामी, नारायण किलका, तेजाराम किलका ने प्रधानाचार्य धन्नाराम प्रजापत, शिक्षक राधेश्याम मीणा, चैनरूप चौधरी, अजीतकुमार पुरोहित, सुरेश शर्मा व शिक्षिका सुमन शर्मा का माला व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

प्रधानाचार्य धन्नाराम प्रजापत ने कहा कि विद्यालय परिवार जो भरोसा आपने जताया है, उसमें विद्यालय परिवार खरा उतरा है। इस सत्र में भी बच्चों के शिक्षण को मजबूती के साथ कार्य करवाया जायेगा। कार्यक्रम में कक्षा 12 की तीन छात्राओं का गार्गी पुरूस्कार के लिए चयन होने पर ग्राम पंचायत द्वारा विद्यालय परिवार को बधाई दी गई। इस अवसर पर आई.सी.आई.सी.आई. फाउण्डेशन के ब्लॉक समन्वयक सुरेन्द्र कुमार वर्मा, सुरेश किलका, ईश्वरराम सुथार, जगदीश किलक, नोपदास स्वामी, जोधराज स्वामी, ए.एन.एम. सुशीलादेवी सहित अनेक ग्रामीणजन भी उपस्थित थे। संचालन मोटाराम गोदारा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here