
प्रयास कम्पीटिशन कॉचिंग क्लासेज के छात्र सुभाष सोनी का आरएएस मैन्स में चयन होने पर संस्थान परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, समाजसेवी सम्पतमल सोनी, सम्पादक किशोरदास स्वामी, रमेश शर्मा एवं संस्थान निदेशक गजेन्द्र मण्डा ने आरएएस में चयन होने पर सुभाष सोनी का सम्मान किया। सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने कहा कि कोटा व सीकर से अच्छी शिक्षा अब सुजानगढ़ के प्रयास संस्थान में है, इसलिए विद्यार्थियों को अब बाहर नहीं भटकना पड़ेगा।
समाजसेवी सम्पतमल सोनी ने कहा कि मन लगाकर किये गये प्रयास हमेशा सफल होते हैं। संस्थान निदेशक गजेन्द्र मण्डा ने कहा कि संस्थान के बारे में जानकारी देते हुए उसके प्रकल्पों के बारे में विस्तार से बताया। सह निदेशक राजेन्द्र बिजारणियां ने शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान द्वारा और अधिक एवं अच्छे प्रयास करने का भरोसा दिलाया। आरएएस में चयन होने पर सुभाष सोनी ने कहा कि प्रयास की टीम के मार्गदर्शन से ही मैं आज इस मुकाम पर पंहूचा हूं। संचालन अनिल शर्मा ने किया।