लम्बे इंतजार के बाद रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे मानसून ने सुजानगढ़ में दस्तक दी। पिछले दो-तीन दिनों से बादलों की आवाजाही एवं बिजलियों के चमकने के साथ हो रही बुंदाबांदी ने उमस को बढ़ा दिया था। रविवार शाम को हुई बरसात के बाद किसानों सहित हर आदमी ने सुकुन व राहत की सांस ली। बरसात ने जहां तेज गर्मी से निजात दिलाई हैं, वहीं किसानों के चेहरे की मायूसी को दूर किया है।
बरसात में देरी होने से इस बार जेठ में बुआई करने वाले किसानों को आषाढ़ का इंतजार करना पड़ा। मानसून की पहली बरसात ने लोगों के तन-मन को भिगो कर उन्हे आनन्दित कर दिया है। बरसात से शहर के गांधी चौक, नलिया बास, हरिजन बस्ती सहित नीचले इलाकों में पानी भर गया। रविवार शाम को आई बरसात ने छुट्टी के दिन का मजा दोगुना कर दिया। बच्चों के साथ बड़ों ने भी पहली बरसात में नहाने का मजा लिया। लोगों ने पहली बरसात से अपने घरों की छतों को धोया ताकि अगली बरसात में कुण्डों में बरसात का पानी ले सके।