पथिक सेना संगठन द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी महात्मा विजयसिंह पथिक के जीवन पर आधारित वेब सीरिज – पथिक द पाथ मेकर.. का निर्माण शीघ्र की शुरू किया जायेगा। मुम्बई से आये फिल्म मेकर एवं विजुअल इफेक्ट्स एक्सपर्ट रवि कुमार पाराशर ने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में विजयसिंह पथिक की सफलतम भूमिका थी, जिसको भुलाा दिया गया है। उन्होंने सिर्फ शस्त्र क्रांति के जरिये स्वतंत्रता संग्राम की शुरूआत की। वे बिजोलिया किसान आंदोलन के प्रणेता थे।
भारतीय इतिहास में इस प्रकार की सफल क्रांति का दूसरा उदाहरण नहीं मिलता, इसीलिए पथिकजी पर वेब सीरिज निर्माण का निर्णय लिया गया। पाराशर ने कहा कि 6 माह में इस डॉक्यूमेंट्री सीरिज को तैयार कर यु ट्यूब के जरिये पूरे विश्व में फैलाया जाकर पथिकजी को उनका यथोचित सम्मानित स्थान दिलाने का प्रयास किया जायेगा। मूलत: बिजोलिया गांव के निवासी रवि कुमार पाराशर ने बताया कि बिजोलिया किसान आंदालोन से ही उन्हें यह सीरिज बनाने की प्रेरणा मिली है। पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्ययक्ष महावीर पोसवाल ने कहा कि इस फिल्म के आने से स्वतंत्रता आंदोलन सम्बन्धी कई नये रहस्यों का उद्घाटन होगा। नाथोतालाब स्थित गोकुल धाम में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल, जिलाध्यक्ष शेरसिंह धाभाई ने पाराशर को पथिकजी की प्रतिमा प्रदान कर अभिनंदन किया।