निर्जला एकादशी पर कस्बे में लोगों ने दान पुण्य किया। गुरूवार को निर्जला एकादशी होने पर बाजारों में व्यापारियों ने जगह-जगह पर राहगीरों को शरबत, जूस पिलाया तथा तरबूज खिलाकर पुण्य लाभ कमाया। गांधी चौक में मुरलीधर सिंधी, किशोर सिंधी, सन्तोष माटोलिया सहित अनेक व्यापारियों ने राहगीरों को ठण्डा शरबत पिलाया और तरबूज खिलाये। डागा कटला के आगे भी अरविन्द बोचीवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने राहगीरों को ठण्डा शरबत पिलाया, वहीं सिंघी मन्दिर के आगे सुनील शर्मा, गोपाल माली सहित अनेक व्यापारियों ने राहगीरों को ठण्डा शरबत पिलाया।