दो साल के शासन में मोदी सरकार ने किया है इतिहास रचने का काम – राहूल कस्वां

Rahul Kaswan

बागड़ा भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सांसद राहूल कस्वां ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने दो साल के शासन में इतिहास रचने का काम किया है। मोदी के नेतृत्व कों हिन्दूस्तान ने ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने माना है। उन्होने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के नाम हिन्दूस्तान पर रखे हैं। सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वह कर दिखाया है, जो 68 साल में कांग्रेस नहीं कर पाई। विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कस्वां ने कहा कि ई-गर्वनेंस से भारत भ्रष्टाचार मुक्त होगा। सांसद ने प्रधानमंत्री बीमा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 19 लाख की आबादी वाले जिले में मात्र 92 हजार लोगों का बीमा है।

2022 तक हर घर में पानी, बिजली, गैस चुल्हा उपलब्ध करवाने के सरकार के लक्ष्य को बताते हुए कहा कि 98 प्रतिशत चूरू जिला सडक़ मार्ग से जुड़ा हुआ है। उन्होने कहा कि अमृत योजना व आपणी योजना आपके शहर की तस्वीर बदल देगी। कस्वां ने कहा कि हमारे पास नेता है, और उनके पास नेता नहीं है। कांग्रेस की कमजोरियां ही उसे ले बैठेगी। विधायक खेमाराम मेघवाल ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को आमजनता तक पंहूचाने के लिए बूथ स्तर पर प्रयास करने का आह्वान करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जिला प्रमुख हरलाल सारण, युमो अध्यक्ष अभिषेक चोटिया, हेमसिंह शेखावत, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने बड़े नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त करने एवं केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा पार्टी की रीति-नीति को जन-जन तक पंहूचाने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष वासुदेव चावला ने आगामी 17 व 18 जून को चूरू में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में पूर्व सभापति डा. विजयराज शर्मा, देहात अध्यक्ष महावीरसिंह पार्वतीसर, दिलीप शर्मा, धर्मवीर पुजारी, बुद्धिप्रकाश सोनी मंचासीन थे।

अतिथियों का स्वागत भंवरलाल गिलाण, पवन चितलांगिया, एड. मनीष दाधीच, महेन्द्र डूकिया, रतन ढ़ाका, महेश जोशी, विजय चौहान, विवेक काछवाल, अंजनीकुमार रांकावत, आदित्य माटोलिया, चन्द्रप्रभा सोनी, शौभाग कंवर, विजयसिंह बोरड़, अमरचन्द भाटी, विनोद सोनी, रामप्रताप बिडासरा, कुम्भाराम डूकिया, सुभाष खुडिया, रेवन्तमल पंवार, दीकप सुुंगत, तनसुख प्रजापत, श्रवण बागड़ा, राजकुमार तंवर, प्रदीपसिंह, अनूप झिकनाडिय़ा आदि ने साफा बांधकर एवं माला पहनाकर किया। इस अवसर पर मनोज पारीक, सांवरमल अग्रवाल, हितेश जाखड़, प्रहलाद जाखड़, खुशीराम चान्दरा, मदनलाल इन्दौरिया, जगदीश सोनी, मुरारी खण्डेलवाल, नागेश कौशिक, मनोज भाणेज, दिलीप शर्मा, महेश पारीक, सीतादेवी प्रजापत, तारामणी शर्मा, मनोज दाधीच, आशीष चोटिया सहित शहर व देहात के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन नवरतन पुरोहित ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here