महासम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित

Computer generated image - Search For Solution
Computer generated image - Search For Solution
Computer generated image – Search For Solution

आगामी 19 व 20 जून को चूरू में आयोजित मंत्री समूह के साथ बूथ स्तरीय महासम्मेलन को लेकर विधायक खेमाराम मेघवाल के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक खेमाराम मेघवाल ने बताया कि गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में केन्द्र व राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। बैठक में कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।

इस अवसर पर बुद्धिप्रकाश सोनी, महामंत्री नवरतन पुरोहित, गणेश मण्डावरिया, हितेश जाखड़, मनोज दाधीच, प्रहलाद जाखड़, नागेश कौशिक, अंजनीकुमार रांकावत, भंवरलाल गिलाण, महेश जोशी, खुशीराम चान्दरा, जगदीश सोनी, युमो अध्यक्ष विजय चौहान, दिलीप चौधरी, सुभाष ढ़ाका, रूपाराम गुलेरिया, जयप्रकाश माटोलिया, महेश पारीक, श्रवण तोषनीवाल, दीपक सुंगत, गोपाल सोनी, अशोक प्रजापत, कालू तेजस्वी, गंगाधर लाखन, गोपाल पारीक, विवेक काछवाल, रेवन्तमल पंवार, विश्वदीपक उपाध्याय, मोइनूद्दीन खां, अब्दूल जब्बार, मनोज पारीक, मनीष दाधीच, सुमित शर्मा, मोहित टेलर, शंकरलाल गोवला, शंकर जिलोया, गोपालकृष्ण प्रजापत, अमरचन्द भाटी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here