पुलिस उपाधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग

Investigation

शहर के मदनलाल पुत्र नानूराम तंवर ने पुलिस उप अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। पत्र में तंवर ने बताया है कि 20 मई 16 को वह अपने पुराने यात्रा बिल एवं मेडीकल के भुगतान की जानकारी के लिए जलदाय विभाग में गया था। जहां पर श्रवण, भंवरीदेवी, कुष्णकुमार एवं धनराज ने उसके साथ सरिये से मारपीट कर गले में पहना हुआ सोने का सूत व रूद्राक्ष तोडक़र एवं 37,000/- रूपये छीनकर ले गये। पत्र में बताया गया है कि बेहोशी की हालत में उसे एएसआई रणजीतसिंह व हैड कांस्टेबल राजेन्द्रसिंह व अन्य ने अस्पताल में भर्ती करवाया। पत्र में मदनलाल ने आरोपियों द्वारा छीने गये सूत, रूपये एवं रूद्राक्ष की बरामदगी करवाने, फटे हुए कपड़े जब्त करने, प्रार्थी के बयान लेखबद्ध करने का निवेदन किया है।

मदनलाल ने पत्र में आरोपी श्रवण कुमार पर वर्ष 2010 जून से अक्टूबर माह तक बीदासर मुख्यालय से गैरहाजिर होने तथा उपस्थित व अनुपस्थित प्रमाण पत्र एवं अवकाश आवेदन पत्र नहीं देने के बावजूद लिपिक व सहायक अभियन्ता से वेतन बिल बनवाकर वेतन आहरण करने का आरोप लगाया है। पत्र में पत्र में अवकाश स्वीकृत नहीं होने के बावजूद हुलासचन्द से सांठ-गांठ कर 50 दिन के अवकाश के स्वीकृत वेतन का बिल साठ दिन का बनवाने और उपकोष कार्यालय को भेजे गये बिल एवं सेवा पुस्तिका में इंद्राज तिथी तथा अवकाश प्रपत्र पर मार्क व मार्क तिथियों के फर्जी होने का आरोप लगाया गया है। पत्र में श्रवणकुमार के खिलाफ लम्बित विभागीय जांच को नजर अंदाज कर उपार्जित अवकाश पर गलत अभिशंषा टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। पत्र में मदनलाल के पुत्र की शादी के अवसर पर आरोपियों द्वारा झगड़ा करने की सम्भावना पर प्रार्थी की पत्नी मंजूदेवी द्वारा थानाधिकारी को पत्र प्रेषित कर पाबन्द करने का निवेदन किया गया था।

लेकिन जांच अधिकारी द्वारा जांच नहीं करने पर आरोपियों द्वारा मारपीट करने का आरोप पत्र में मदनलाल द्वारा लगाया गया है। पत्र में बिना अवकाश स्वीकृत करवाये श्रवण कुमार द्वारा विदेश जाने का भी आरोप लगाते हुए श्रवण कुमार को अनुशासनिक प्राधिकारी अधिशाषी अभियन्ता द्वारा निलम्बित करने की जानकारी भी दी गई है। पत्र में आरोपियों द्वारा प्राथी की पुत्रवधु रूकमणी एवं गुड्डी के साथ मारपीट करने का प्रयास करने के मुकदमें की भी जानकारी देते हुए आरोपियों पर बंटवारे की जमीन हड़पने के लिए प्रयास करने का भी आरोप लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here