अवैद्य वसूली करते होमगार्ड के जवान को एएसपी ने पकड़ा

Illegal recovery

वाहन चालकों से अवैद्य वसूली करना एक होमगार्ड के जवान को उस समय भारी पड़ गया, जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार ने उसे ऐसा करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक सर्किल के पास गुरूवार रात्री को एक होमगार्ड के द्वारा वाहन चालकों से अवैद्य वसुली की जा रही थी, तभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार अपनी निजी गाड़ी से जयपुर से सुजानगढ़ आ रहे थे। फौजदार ने देखा कि होमगार्ड का जवान ट्रकों को रोक रहा है, तो उन्होने होमगार्ड के जवान से इस बारे में पुछताछ की।

होमगार्ड का जवान एएसपी को पहचान नहीं पाया और उसने उनके साथ बदतमीजी की। जिस पर एएसपी द्वारा फटकार लगाने के बाद जवान वहां से भाग छुटा। शुक्रवार शाम तक होमगार्ड का वह जवान कौन था, इस बारे में पुलिस को पता नहीं चल पाया। एएसपी ने बताया कि गुरूवार रात्रि को में सालासर की तरफ से अपनी निजी गाड़ी से आ रहे थे की सुजानगढ़ पहुंचने पर अशोक सर्किल के पास दो ट्रक खड़े देखकर वंहा पर रूका। मौके पर खड़ा होमगार्ड एएसपी को देखकर भाग छुटा । अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि शनिवार को सभी होमगार्डस की मिटिंग बुलाई गयी है। खबर लिखे जाने तक होमगार्ड की पहचान नही हुई।

2 COMMENTS

  1. ye home guard ke jawan waise bhi bahut jyada uchhalte rahte ha…gandhi chowk se gujarne wale bikers aur car walon ko bahut tang kartey ha. aksar biker se bike ki key chhinkar thane ki taraf chale jate ha.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here