
हनुमान धोरा पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार की पहल पर मौहल्लेवासियों द्वारा मुस्लिम भाईयों को रोजा इफ्तार की दावत दी गई। पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी की अध्यक्षता में आयोजित इफ्तार दावत में सिराज खां, शाकिर खान बेसवा, मो. फारूक, गुलाम रसूल अगवान, हबीब खीची, मो. रफीक अगवान, रहमान खीची सहित अनेक लोगों ने इफ्तार दावत में रोजा खोला। इफ्तार दावत को सफल बनाने में जगदीश भार्गव, शेरसिंह भाटी, नेमीचन्द प्रजापत, राजूसिंह भाटी, प्रकाश भार्गव, मालाराम भार्गव, पूर्णमल पटवारी, विजयसिंह गुर्जर, मांगीलाल खत्री, दारासिंह, डालमचन्द माली, दानसिंह, पृथ्वीराज, बबलू गुर्जर, जिनकूराम दर्जी, भागीरथ भार्गव,गणेश भार्गव, मदनगोपाल भार्गव, राकेश भार्गव, दिनेश भार्गव सहित अनेक लोगों ने अपना योगदान दिया। इस अवसर राजकुमार बेड़ा, अनूप झिकनाडिय़ा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।