प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विजेताओं को विजेताओं का सम्मान

Gold medal on black with blank face for text, concept for winning or success
Gold medal on black with blank face for text, concept for winning or success
Gold medal on black with blank face for text, concept for winning or success

स्थानीय गाँधी बालिका उ.मा.वि में ग्रीष्मकालीन 21 दिवसीय शिविर में स्पोकन इंग्लिश, डाँस, कम्पयूटर, मेंहदी, सिलाई, हस्तकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापिका ज्योति जोशी ने बताया कि कक्षा 12वीं कला वर्ग में 27 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संजय भूतोड़िया, बोकड़िया कार्यक्रम के मंचस्थ अतिथि थे। इस मौके पर अतिथियो का स्वागत राजेश सुन्दरिया, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, ममता दुगड़ ने किया। कार्यक्रम में सस्ंथा प्रधान ज्योति जोशी ने स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here