
सुजानगढ़ तहसील की ग्राम पचांयत रणधीसर अब पुरी तरह से ऑनलाईन हो गयी है। ग्राम पंचायत की किसी भी बैठक की जानकारी, राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी एक क्लिक करते ही ग्रामीणों के पास पहुंच जायेगी। सोमवार को उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य, पंचायत समिति विकास अधिकारी विनोद रैगर, प्रगति प्रसार अधिकारी ताराचंद सहारण ने रणधीसर ग्राम पंचायत की फोन बुक डायरेक्ट्री का विमोचन कर सरपंच भवानी सिंह राजपुरोहित के प्रयासों की सराहना की ।
इस मौके पर सरंपच भवानीसिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत रणधीसर पूरी तरहसे राजस्थान की पहली आनॅलाईन ग्राम पंचायत है। सरपंच ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं के अलावा पचांयती राजकी योजनाओ की जानकारी हर ग्रामिण को मोबाईल पर सदेंश के जरीये उपलब्ध करवार्ई जायेगी। सरंपच ने बताया कि ग्राम पचांयत में हर माह होने वाली बैठक की जानकारी ग्रामीणों को मोबाईल पर संदेश के जरिये उपलब्ध करवाई जायेगी। ग्राम पंचायत रणधीसर खुले में शौच मुक्त तहसील की पहली ओडीएफ ग्राम पंचायत है