सरकारी स्कूलों से जुड़ कर ले सरकार की योजनाओं का लाभ – माटोलिया

Government schemes

गांधी बस्ती स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष यशोदा माटोलिया की अध्यक्षता एवं पार्षद श्यामलाल गोयल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत प्रधानाध्यापक नत्थूराम महरिया थे। इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं, अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने कहा कि सरकार स्कूलों के माध्यम से अनेक योजनायें चला रही है, जिनका लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में सरकारी स्कूलों से जुड़े। कार्यक्रम में नवप्रवेशित पचास छात्राओं का अतिथियों ने तिलकार्चन कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। प्रधानाचार्या विद्या मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन हीरालाल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here