मंगोलिया में चल रही विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारत की प्रतिनिधित्व करने वाली सुजानगढ़ के गांव धां की बेटी स्वाति दूधवाल के नेतृत्व में महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है। स्वाति ने बताया कि टीम में उनके साथ तेलंगाना की ज्योति सुरेखा, पंजाब की प्रियांशु कच्छप शामिल थी। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होने ग्रेट ब्रिटेन को 218/219 के स्कोर से हराया।
सेमीफाईनल में युएसए को 225-228 के स्कोर से हराया। फाइनल मुकाबले में रूस को 220-228 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। राजस्थान युनिवर्सिटी की छात्रा स्वाति दूधवाल ने बहूत अच्छा खेलते हुए मैच में स्वर्ण पदक दिलवाया। स्वाति ने बताया कि विश्व तीरंदाजी में इससे पहले किसी भारतीय ने गोल्ड मेडल नहीं जीता था। स्वाति ने बताया कि राजस्थान युनिवर्सिटी के लिए भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यह पहला गोल्ड मेडल है। इससे पहले युनिवर्सिटी के किसी भी विद्यार्थी ने किसी भी अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में मेडल नहीं जीता था।
sujangarh ki beti ko hmara sallam.