सफाई कर्मचारी लगवाने एवं नाले की सफाई करवाने की मांग

Drain cleaning

वार्ड नं. 40 से पार्षद गणेश मण्डावरिया ने नगरपरिषद आयुक्त को पत्र प्रेषित कर वार्ड नं. 40 में पांच सफाई कर्मी लगाने तथा भोजलाई रोड़ के गंदे नाले की सफाई करवाने की मांग की है। पत्र में मण्डावरिया ने लिखा है कि शहर के 45 वार्डों में से 40 नं. वार्ड ऐसा है, जिसमें गरीब लोग निवास करते हैं तथा जो आरक्षित होने के साथ ही शहर का सबसे बड़ा वार्ड है, जिसमें 100 गलियां है। पत्र में मण्डावरिया ने बताया है कि उनके वार्ड में मुख्य बस स्टैण्ड, राष्ट्रीय राजमार्ग, गांवों में जाने का मुख्य मार्ग है।

वार्ड नं. 40 की सफाई के लिए एक भी कर्मचारी नगरपरिषद द्वारा नहीं लगाया गया है और न ही केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर एक भी सफाई कर्मचारी लगाया गया है। बस स्टैण्ड पर महिलाओं एवं पुरूषों के लिए बने शौचालयों की लम्बे समय से सफाई नहीं हुई है। जिसके कारण वे बदबू मार रहे हैं, उनमें जाना तो दूर की बात उनके पास खड़ा होना भी मुश्किल है। मण्डावरिया ने अपने वार्ड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए तीन दिन में पांच स्थाई सफाई कर्मचारी लगाने एवं नाले की सफाई करवाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here